Mumbai: पूनम पांडे और पति सैम बॉम्बे को कोर्ट से मिली राहत, जानिए क्यों पहुंचे थे सलाखों के पीछे

अभिनेत्री पूनम पांडेय और उनके पति सैम बॉम्बे को कोर्ट से राहत मिली है। उन्हें कोर्ट ने जमानत भले ही दे दी है, लेकिन कुछ शर्तें भी रखी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला

Updated : 6 November 2020, 5:35 PM IST
google-preferred

मुंबईः अभिनेत्री पूनम पांडेय और उनके पति सैम बॉम्बे को एक सरकारी संपत्ति में प्रवेश करने और अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने हिरासत में ले लिया था लेकिन अब उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

कानूनी मुसीबत में पूनम पांडे
हाल ही में अपनी गोवा ट्रिप के दौरान अश्लील वीडियो शूट कराने का आरोप लगा था, जिसके चलते पूनम पांडे के खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने उनके खिलाफ एफआई दर्ज कराई थी। इसके साथ ही कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब पूनम पांडे अश्लीलता फैलाने के लिए कानूनी मुसीबत में हैं। 

अदालत ने दी जमानत
गोवा पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि-पुलिस जांच के दौरान उन्हें पता चला की 31 अक्टूबर की सुबह पूनम पांडेय और उनके पति सैम बॉम्बे ने चापोली बांध के पास एक अश्लील शूट किया था इसके बाद उनपर कानूनी करवाई की गई। अब उन्हें गोवा के कैनकस थेथिल एन में एक प्रथम श्रेणी की अदालत ने जमानत दे दी है।

Published : 
  • 6 November 2020, 5:35 PM IST

Advertisement
Advertisement