हिंदी
दिल्ली के शाहदरा इलाके से डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारजात सामने आयी है, जहां बुजुर्ग दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बेटा गेर रात घर पहुंचा और मंजर देख चीखने चिल्लाने लगा। देखिये ग्राउंड जीरो से रोहित गोयल के साथ डबल मर्डर पर पूरा खुलासा चश्मदीदों की जुबानी।
New Delhi: दिल्ली के शाहदरा इलाके से डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारजात सामने आयी है, जहां बुजुर्ग दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बेटा गेर रात घर पहुंचा और मंजर देख चीखने चिल्लाने लगा। देखिये ग्राउंड जीरो से रोहित गोयल के साथ डबल मर्डर पर पूरा खुलासा चश्मदीदों की जुबानी।
मृतक के पड़ोसी से डाइनामाइट न्यूज़ ने बातचीत की जिसमे वारदात को लेकर बड़ा खुलासा हुआ उन्होने कहा जैसे ही वह कमरे में गये तो 75 वर्षीय विरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे साफ होता है कि कत्ल से पहले मृतक के साथ हाथापाई की गई थी। वहीं दूसरे कमरे में उनकी 65 वर्षीय पत्नी परवेश बंसल का शव पड़ा था।
रोहतास नगर के विधायक जितेंद्र महाजन से हमने जब इलाके के बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के बारे में सवाल किया तो उन्होने कहा वह पुलिस के संपर्क में है और जल्द ही मामला का खुलासा होगा।
वहीं क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी की। पुलिस घटना के बारे में जानकारी के लिेए आसपास के लोगों से पूूछताछ कर रही है। पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।
पुलिस प्रारंभिक जांच में लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका जता रही है। वहीं पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने रही है।