हिंदी
जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर कैंट में सनसनी
Gorakhpur: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैंट पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 005/2026, धारा 109(1), 117(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र रामू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मूल रूप से ग्राम श्रीनगर, थाना फूलबेहड़, जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 02 जनवरी 2026 को आरोपी आशीष कुमार ने बेहद आपराधिक और खौफनाक हरकत को अंजाम दिया। आरोप है कि अभियुक्त वादी के कमरे में अवैध रूप से घुस गया और जब वादी सो रहा था, तभी जान से मारने की नीयत से ईंट से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में वादी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
उझानी में नाबालिग किशोरी ने की आत्महत्या, मनचलों से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम; पढ़ें पूरी खबर
पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। लगातार प्रयास और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी थाना कैंट के कुशल नेतृत्व में अंजाम दिया गया। उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त को दबोचने में अहम भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक नवीन राय, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव और कांस्टेबल उदय सरोज शामिल रहे।
अपनी डाइट में इस विदेशी फल को करें शामिल, सर्दियों में भी मिलेगी राहत
स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो, अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं