स्कूल जा रहे बच्चे पहुंचे अस्पताल, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, जानें पूरा मामला

एक बार फिर स्कूल वाहनों की लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए है। हालांकि फिलहाल राहत की बात यही है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से बच्चों को तुरंत इलाज मिला।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 July 2025, 12:40 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसे में स्कूल की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंहपुर नहर के पुल के पास हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बच्चों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को बिना देरी किए जिला अस्पताल मैनपुरी की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। तीनों घायल बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे हेड इंजरी की आशंका है।

सुबह स्कूल जाते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने उनके घर गई थी। जब गाड़ी बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी, उसी समय इटावा-मैनपुरी रोड स्थित सिंहपुर नहर के पास वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा।

पुलिस अधीक्षक पहुंचे अस्पताल

घटना की गंभीरता को देखते हुए मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा खुद जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों की स्थिति की जानकारी ली और डॉक्टरों को इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि घायल बच्चों की हालत अब स्थिर है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जैसे ही हादसे की खबर परिजनों को मिली, वे जिला अस्पताल पहुंच गए। अपने बच्चों को घायल अवस्था में देखकर माता-पिता की हालत खराब हो गई। कई परिजन फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए। परिजनों ने स्कूल प्रशासन से इस लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वैन कैसे पलटी। गाड़ी की स्थिति, ड्राइवर की जिम्मेदारी, और स्कूल प्रबंधन की भूमिका को लेकर गहराई से जांच की जा रही है। वहीं, स्कूल प्रशासन से भी हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 8 July 2025, 12:40 PM IST

Advertisement
Advertisement