हिंदी
आग की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित राजवीर सिंह पाठक ने बताया कि आग में बेटी की शादी के लिए रखा गया पूरा सामान जल गया। इसके साथ ही करीब दो लाख रुपये नकद, सोना-चांदी, एसबीबीएल बंदूक और उसके कारतूस भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।
Symbolic Photo
Mainpuri: मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र अंतर्गत भगवतीपुर गांव में बुधवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक परिवार की खुशियों को पलभर में राख में बदल दिया। आग घर के ऊपरी कमरे में लगी, जहां पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। जब परिजनों की आंख खुली तो बंद कमरे से उठती आग की लपटें देखकर घर में हड़कंप मच गया।
आग लगते ही मची चीख-पुकार
आग तेजी से फैलती चली गई। प्रचंड लपटों को देख परिवार के लोग घबरा गए और मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक आग घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलाकर खाक कर चुकी थी।
बेटी की शादी का सामान भी जला
आग की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित राजवीर सिंह पाठक ने बताया कि आग में बेटी की शादी के लिए रखा गया पूरा सामान जल गया। इसके साथ ही करीब दो लाख रुपये नकद, सोना-चांदी, एसबीबीएल बंदूक और उसके कारतूस भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। इतना ही नहीं, घर में रखा अनाज भी जल गया, जिससे परिवार के सामने खाने तक की समस्या खड़ी हो गई है।
मदद की आस में तहसील पहुंचे पीड़ित
घटना से आहत पीड़ित राजवीर सिंह पाठक अपनी आंखों में आंसू लेकर करहल तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।
प्रशासन ने दिया जांच और सहायता का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने मामले की जांच के लिए राजस्व टीम को निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है।