कमरे के अंदर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम

गांव के एक युवक का शव उसके घर में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 June 2025, 7:21 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में रविवार को एक युवक का शव उसके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। यह दर्दनाक घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे जगन्नाथ देवरी गांव की है।

डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यहां के 38 वर्षीय जीतलाल गुप्ता का शव उनके घर के अंदर बंद कमरे में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

अंदर से बंद था दरवाजा

परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर लगभग तीन बजे जीतलाल के कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी। दरवाजा अंदर से बंद था और कई बार पुकारने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजन चिंतित हो उठे। गांव के प्रधान और अन्य लोगों को बुलाया गया। जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तुड़वाया

सूचना मिलते ही उदयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नज़ारा देख सभी के होश उड़ गए। जीतलाल का शव संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा था। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी।

घर में अकेला था मृतक

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक जीतलाल गुप्ता घर में अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। ऐसे में किसी के पास यह जानकारी नहीं थी कि घर के अंदर क्या चल रहा है। शव की स्थिति को देखते हुए मौत की वजह पर कई तरह के संदेह जताए जा रहे हैं।

फॉरेंसिक टीम और सीओ मौके पर पहुंचे

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने कमरे और शव की गहनता से जांच की। जिससे मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामसूरत सोनकर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उदयपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 15 June 2025, 7:21 PM IST