

गोरखपुर के गोलाबाजार में सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस वीभत्स कांड में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने न केवल युवक के साथ मारपीट की, बल्कि उससे जबरन पैसे ऐंठे और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। निर्वस्त्र कर मारपीट, असलहे से फायरिंग का वीडियो वायरल घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में 18 वर्षीय शिवम को कुछ नकाबपोश बदमाश बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में शिवम को निर्वस्त्र अवस्था में देखा जा सकता है, जबकि बदमाश उसका मजाक उड़ाते और धमकाते दिख रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक वीडियो में नकाबपोश बदमाशों में से एक असलहे से हवा में फायरिंग करता दिखाई दे रहा है, जिसने इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।पिता की तहरीर: बेटे को बनाया बंधक, लूटे पैसेपीड़ित शिवम के पिता जमुना पुत्र साधू केवट, निवासी बरहजपार माफी, ने थाने में दी तहरीर में बताया कि यह घटना 4 मई को हुई। उनके बेटे शिवम उस दिन थाना क्षेत्र के मठीया गांव में रामहरी निषाद के घर गया था।
वहां से कुछ नकाबपोश बदमाशों ने शिवम को कट्टे के बल पर अगवा कर गांव के दक्षिणी छोर पर ले गए। वहां उन्होंने उससे पैसे की मांग की और न देने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। बदमाशों ने शिवम की जेब से 3000 रुपये निकाल लिए और ऑनलाइन 1400 रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी और पैसे मांगने लगे। पिटाई के दौरान एक बदमाश का गमछा हटने से शिवम ने उसे पहचान लिया, जिसके बाद बदमाशों ने उसे निर्वस्त्र कर डंडों से पीटा और उसका सारा सामान छीन लिया। बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गोला थाने के प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वायरल वीडियो और पिता की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।इलाके में दहशत, लोग स्तब्धइस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है। वीडियो में बदमाशों की बेखौफ हरकतें और असलहे का इस्तेमाल देखकर लोग स्तब्ध हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती हैं
इंसाफ की उम्मीद
शिवम और उसके परिवार को इस सदमे से उबरने में वक्त लगेगा, लेकिन पिता जमुना का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ हुए इस जुल्म का इंसाफ चाहते हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस बीच, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है, और लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।