कानपुर में पत्नी और पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने किया सुसाइड: मृतक के परिजनों का हंगामा, पढ़ें पूरी खबर

शहर मे खाकी औप पत्नी ने एक युवक को इस कहर परेशान किया कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 June 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

कानपुर: शहर के मामला सजेती थानाक्षेत्र के क्योटरा गांव का है, जहां एक युवक ने पत्नी और पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राकेश (28 वर्ष) था। जो अपने परिवार का पालन-पोषण गेहूं बेचकर करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राकेश की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

दारोगा और दीवान समेत पत्नी-ससुर पर केस दर्ज़

राकेश की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसकी प्रताड़ना के चलते उसके पति ने आत्महत्या की है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा, दीवान समेत पत्नी और ससुर पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही दारोगा और दीवान ने राकेश को चौकी में पीटा था।

पत्नी की शिकायत पर युवक को चौकी में पीटा

परिजनों का आरोप है कि राकेश को चौकी में पीटने के बाद, दारोगा ने पैसे लेकर युवक को छोड़ा था। आरोप है कि गेहूं बेचकर जो पैसे उसने जमा किए थे उनमें से कुछ पैसे अभी भी बकाया थे और इन्हीं पैसों को लेकर पुलिस ने उसकी प्रताड़ना की। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवक को बुरी तरह से प्रताड़ित करने के बाद, पुलिस ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए और उसे धमकाया।

परिजन और ग्रामीण ने किया हंगामा

राकेश की मौत के बाद परिजन और गांव वाले आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की कार्यवाही युवक की मौत का प्रमुख कारण है।

परिजनों के हंगामे के बाद दारोगा और दीवान सस्पेंड

मामले की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी दारोगा और दीवान को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पत्नी और ससुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। समाज में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस ने सही तरीके से कार्रवाई की है। परिजनों का कहना है कि उनकी शिकायत सही है और आरोपी पुलिसकर्मी और परिजन न्याय के पथ पर हैं।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 10 June 2025, 3:29 PM IST