फतेहपुर में निजी शिक्षक का शव झाड़ियों में मिला, मौत का कारण अज्ञात

फतेहपुर जिले के इटौली गांव में एक निजी शिक्षक का शव झाड़ियों में मिला। प्राथमिक जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 6:34 PM IST
google-preferred

Fatehpur: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के इटौली गांव में शुक्रवार को एक निजी शिक्षक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, शव के पास कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

शिक्षक की पहचान

पुलिस ने मृतक शिक्षक की पहचान मोहद्दीनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार लोधी (35) के रूप में की है। वह स्थानीय मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे। परिवार के अनुसार दिनेश की शादी जून 2025 में गुड़िया से हुई थी। बुधवार को वह अपनी बाइक से ससुराल जलालपुर इटौली आए थे, वहीं पर गुरुवार को उनका शव झाड़ियों में मिला।

फतेहपुर: सरकंडी ग्राम प्रधान को जेल के बाद मिली जमानत, जिले की राजनीति में हलचल तेज

घटना का स्थल और प्राथमिक जानकारी

घटनास्थल पर दिनेश की बाइक भी खड़ी मिली थी। शव के पास महुआ के पेड़ के नीचे पानी भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा रखा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। प्राथमिक दृष्टया में शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे।

पुलिस जांच और साक्ष्यों का संग्रह

प्रभारी निरीक्षक आलोक पांडे ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एकत्र साक्ष्यों को लैब में भेजा है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है, जैसे कि हत्या की संभावना, दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों से मौत।

Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, कार चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

परिवार और गांव में शोक का माहौल

शिक्षक के अचानक मौत के बाद परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। दिनेश के परिवार ने बताया कि उनकी पत्नी गुड़िया पिछले चार महीने से मायके में रह रही थी। परिवार का कहना है कि उन्हें यह घटना बिल्कुल अनपेक्षित लगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि शव के पास मिले प्लास्टिक डिब्बे और बाइक के आसपास के साक्ष्य क्या संकेत देते हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 26 December 2025, 6:34 PM IST