Naxals Encounter: एक करोड़ का इनामी गणेश उईके समेत छह माउवादी मुठभेड़ में ढ़ेर

बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा बार्डर से आ रही है, जहां सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दो महिला समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है। मृतकों में एक करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उईके भी शामिल है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 December 2025, 1:48 PM IST
google-preferred

Chhattisgarh: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा बार्डर से आ रही है, जहां सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दो महिला समेत छह नक्सलियों को मार गिराया है। मृतकों में एक करोड़ का इनामी नक्सली गणेश उईके भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने चार शव बरामद किए हैं। वहीं मुठभेड़ के खत्म होने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है।

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर में भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, DRG के दो जवान शहीद

कंधमाल जिले के गंजम से लगे राम्पा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। ओडिशा के स्पेशल फोर्स SOG व सीआरपीएफ व बीएसएफ़ की संयुक्त टीमों ने नक्सलियों की सेन्ट्रल कमेटी सदस्य नक्सल कमांडर गणेश उइके को मार गिराया। बता दें कि नक्सली कमांडर गणेश उईके तीन दशकों तक बस्तर में सक्रिय रहा।

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मनोज उर्फ ​​मॉडम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

इस दौरान कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने गणेश पर 1 करोड़ का इनाम घोषित किया था।

Location : 
  • Odisha

Published : 
  • 25 December 2025, 1:48 PM IST