छत्तीसगढ़: सुकमा में 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया, नौ पर ₹48 लाख का था इनाम
पांच महिला सहित 15 पुरुष नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला लिया और आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित में से चार माओवादी पर 8-8 लाख, दो माओवादी पर 5-5 लाख, एक माओवादी पर 3 लाख, एक माओवादी पर दो लाख और एक माओवादी पर एक लाख रुपए के इनाम घोषित थे।