Naxals Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मौके से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नारायणपुर में मुठभेड़
नारायणपुर में मुठभेड़


छत्तीसगढ़: (Chhattisgarh) नारायणपुर (Narayanpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक मुठभेड़ (Encounter) में 3 महिला नक्सलियों (Naxals) के मारे जाने की खबर है। जवानों को मौके से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। जानकारी के अनुसार, DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। जहां नक्सलियों ने उनकी टीम पर हमला बोल दिया, इसके जवाब में जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

सर्च अभियान अभी भी जारी

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नारायणपुर- कांकेर बॉर्डर पर हुई जहां नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह मुठभेड़ गुरुवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई, इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं और अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

अमित शाह ने दिया था ये बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि मार्च 2025 तक देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद पर आखिरी हमला करने के लिए एक मजबूत रणनीति की जरूरत है। अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालकर सरेंडर करने को भी कहा है। साथ ही ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ में एक-दो महीने में नई सरेंडर पॉलिसी की घोषणा की जाएगी। 

इन 15 जिलों में समस्या

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

इस वक्त छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जो नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है। छत्तीसगढ़ के 15 जिले- बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित हैं।










संबंधित समाचार