Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

नक्सल प्रभावित इलाके कांकेर में जिला रिजर्व गार्ड और बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स की एक संयुक्त टीम के अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़
सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़


छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। एजेंसी के मुताबिक यह जानकारी एक सीनियर अधिकारी के जरिए मिली है। 

कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि यह मुठभेड़ कोयलीबेड़ा इलाके के एक जंगल में उस वक्त हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड और बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

यह भी पढ़ें: कांकेर से दो बड़े नक्सली गिरफ्तार, सरकार ने सिर पर रखा था 5-5 लाख का इनाम 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक तीन नक्सलियों के शव और दो हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा BSF के द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन अभी भी जारी है। 










संबंधित समाचार