पहले महबूबा के साथ पी दारू, फिर लिव-इन में रह रही महिला का खौफनाक अंत, पढ़ें दिल्ली की रौंगटे खड़े करने वाली खबर

जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय आरोपी वीरेंद्र एक बस कंपनी में काम करता है और शादीशुदा है। वह पिछले दो साल से 44 वर्षीय महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों ने मिलकर हाल ही में पालम स्थित महिला का मकान बेचा था और उसी पैसे से अगस्त में वीरेंद्र के नाम तीन मंजिला मकान खरीदा था। मकान की बिक्री के बाद बचे 21 लाख रुपये वीरेंद्र के पास थे। इन्हीं पैसों को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 November 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शराब के नशे में धुत हालत में शव को कार में तो रखा, लेकिन गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं था। नतीजतन वह शव को कार में ही छोड़कर घर लौट आया और फिर से शराब पीकर सो गया।

21 लाख रुपये को लेकर चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय आरोपी वीरेंद्र एक बस कंपनी में काम करता है और शादीशुदा है। वह पिछले दो साल से 44 वर्षीय महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों ने मिलकर हाल ही में पालम स्थित महिला का मकान बेचा था और उसी पैसे से अगस्त में वीरेंद्र के नाम तीन मंजिला मकान खरीदा था। मकान की बिक्री के बाद बचे 21 लाख रुपये वीरेंद्र के पास थे। इन्हीं पैसों को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी: कई सालों से फरारी काट रहा कुख्यात हनुमान धाकड़ गिरफ्तार, जानें अब तक कैसे दे रहा था पुलिस को चकमा

शराब पीते-पीते बढ़ा झगड़ा, कोहनी से दबाकर की हत्या

25 और 26 नवंबर की रात दोनों शराब पी रहे थे। इसी दौरान पैसे को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। पुलिस के मुताबिक गुस्से में वीरेंद्र ने महिला को बिस्तर पर पटककर अपनी कोहनी से उसका गला दबाया और उसकी हत्या कर दी।

दो दोस्तों ने दी मदद, शव कार तक पहुंचाया गया

हत्या के बाद वीरेंद्र ने अपने एक पुरुष और एक महिला दोस्त को बुलाया। दोनों ने मिलकर शव को नीचे पार्किंग में खड़ी कार तक पहुंचाने में उसकी मदद की और वापस चले गए। वीरेंद्र ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में कार चलाने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक नशे की हालत में वह 100 मीटर से आगे नहीं जा सका। असमर्थ होकर वह कार वहीं छोड़कर घर लौट आया और फिर शराब पीते-पीते सो गया।

UP STF की बड़ी कामयाबी: 300 प्रतिबंधित तोतों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली में होने वाली थी सप्लाई

सुबह पड़ोसी ने देखा कार में शव, पुलिस को दी सूचना

अगली सुबह करीब 9 बजे एक पड़ोसी की नजर कार में पड़े शव पर पड़ी। वह दोनों को पति-पत्नी समझता था। उसने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वह उस समय भी नशे में था।

दोनों सहयोगियों की तलाश जारी

पुलिस अब आरोपी वीरेंद्र के दो दोस्तों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने शव को कार तक ले जाने में उसकी मदद की थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों सह-आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 November 2025, 7:34 PM IST

Advertisement
Advertisement