गोलियों की आवाज से हुई दिल्ली की सुबह, पुलिस और गोगी गैंग के बीच अंधाधुंध फायरिंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में तीन बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की यह घटना बुध विहार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।