Kanpur Dehat News: प्रेमी-प्रेमिका का आत्मघाती प्रयास, प्रेमिका का हिम्मत जवाब दे गया, प्रेमी ने की आत्महत्या

जिले मे साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद भई प्रेमिका ने अंत मे प्रेमी का साथ छोड़ दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 June 2025, 2:29 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: जिले मे प्यार का खौफनाक अंत देखने को मिला। प्रेमी-प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसमें तो खाई पर प्रेमिका ने अंत मे साथ छोड़ दिया। गजनेर थाना क्षेत्र के त्रिवेदिन पुरवा में रविवार सुबह घटना सामने आई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक युवक और युवती ने पेड़ पर रस्सी के दो फंदे बनाए थे। एक पर युवक का शव लटक रहा था, जबकि दूसरा फंदा खाली था। पास में ही बैठी युवती रो रही थी। दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे, जिनका साथ मरने का इरादा था। लेकिन प्रेमिका की हिम्मत जवाब दे गई और वह फंदे से नहीं लटकी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।

शादी के लिए तैयार नहीं था परिवार

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक का नाम बलवीर सिंह (23) है, जो कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के अजगरपुर का रहने वाला है। वह शनिवार देर रात कानपुर नगर के कल्याणपुर से प्रेमिका को लेकर आया था। दोनों का संबंध पिछले पांच वर्षों से था, लेकिन परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।

प्रेमिका का बयान

प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि वह बलवीर के साथ शादी करना चाहती थी। शनिवार को दोनों घर से निकले और रात में त्रिवेदिनपुरवा के पास बलवीर ने जान देने का प्रस्ताव रखा। उसने कहा कि वह साथ जान देना चाहता है। प्रेमिका ने हिम्मत जुटाकर दोनों ने रस्सी के दो फंदे बनाए और पेड़ से लटक गए। जब बलवीर ने फंदे पर झूल गया तो वह खुद को समाप्त करने में असमर्थ रह गई। वह रोते-बिलखते घर जाने की कोशिश कर रही थी।

परिवार का आरोप

बलवीर के परिजन ने प्रेमिका के परिवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दोनों का संबंध परिवार को मंजूर नहीं था, लेकिन वह अपनी बेटी को शादी के लिए मनाने का प्रयास करेंगे। बलवीर के फुफेरे भाई सर्वेश ने बताया कि बलवीर तीन माह से गुरुग्राम में बाइक टैक्सी चला रहा था। बलवीर के पिता, मां, चचेरा भाई, मामा और भतीजा मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मौके से दोनों के मोबाइल जब्त किए हैं और घटना की तह तक पहुंचने के लिए उनकी सीडीआर निकलवाने का प्रयास कर रही है। दोनों के मोबाइल की जांच से पता चलेगा कि दोनों ने आखिरी समय में क्या बातें की थीं।

प्रेमी-प्रेमिका का टूटा साथ

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों का संबंध करीब पांच साल से था। प्रेमिका के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला किया था, लेकिन जब हालात ने उनका साथ नहीं दिया तो यह खौफनाक कदम उठाना पड़ा।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 2 June 2025, 2:29 PM IST