

मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
मंदिरों में चोरी का खुलासा
कन्नौज: जिले में मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कन्नौज पुलिस की इस सफल कार्रवाई से मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह गैंग पिछले कुछ समय से गुरसहायगंज और इंदरगढ़ क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
चोरी में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी
पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही जांच और प्रयासों के बाद, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से पुलिस ने 15 छोटे-बड़े घंटे, पूजने के सामान, सोने-चांदी के आभूषण और दो 315 बोर के तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। इन चोरी के सामानों के बरामद होने से पुलिस को इस गैंग के शेष सदस्य और उनकी गतिविधियों का भी सुराग मिला है।
संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता
इस बड़ी सफलता को हासिल करने के लिए कन्नौज पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीमों ने मिलकर संयुक्त प्रयास किया। पुलिस ने घटनाओं की तहकीकात करते हुए चोरी की घटनाओं से जुड़े सुराग इकट्ठा किए और अंततः गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा।
पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस गैंग के सदस्य मंदिरों में पूजा के सामान और आभूषण चोरी करने के बाद उन्हें बेचने के लिए अन्य स्थानों पर ले जाते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथी की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आगे भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी।