

दक्षिण दिल्ली के मदनगीर में एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर खौलता तेल डाल दिया और फिर उस पर मिर्च पाउडर छिड़का। पति दिनेश की हालत गंभीर है और ICU में भर्ती है। आरोपी पत्नी अभी फरार है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
प्रतिकात्मक फोटो
New Delhi: दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय दिनेश, जो एक दवा कंपनी में कार्यरत है, 2 अक्टूबर की रात अपने घर में सो रहा था। तभी तड़के करीब 3:15 बजे उसकी पत्नी ने उसके ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया। इससे पहले कि वह खुद को संभाल पाता, पत्नी ने उसके जले हुए शरीर पर लाल मिर्च पाउडर भी छिड़क दिया। दर्द के मारे वह जोर-जोर से चीखने लगा।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, दिनेश और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद पहले से चल रहा था और दोनों का मामला सीएडब्ल्यू सेल (Crime Against Women Cell) में विचाराधीन था। दो साल पहले पत्नी ने शिकायत दी थी लेकिन मामला आपसी समझौते से सुलझ गया था। हालिया हमले की मुख्य वजह इन्हीं तनावों को बताया जा रहा है।
प्रतिकात्मक फोटो
हमले के वक्त दंपती की आठ साल की बेटी भी उसी कमरे में मौजूद थी। बच्ची पूरी घटना की चश्मदीद गवाह है। इस घटना ने उसके मन पर गहरा आघात डाला है।
दिल्ली में सड़कों पर क्यों दिखती है गाड़ियों की इतनी भीड़… हर दिन जाम आखिर वजह क्या? देखें Video
दिनेश की चीखें सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे। मकान मालिक की बेटी अंजलि ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था और काफी कहने के बाद उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देख सब हैरान रह गए।
पहले उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसके सीने, चेहरे और हाथों पर गहरे जख्म हैं और वह अभी ICU में भर्ती है।
शाहरुख पर मानहानि का केस जारी, दिल्ली HC में फिर होगी सुनवाई, जानें क्या है समीर वानखेड़े का आरोप?
घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 118, 124 और 326 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने और खतरनाक हथियारों का उपयोग शामिल है।
दिनेश और उसकी पत्नी की शादी को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से उनके रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही थी। इस तरह का हिंसक व्यवहार स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है और घरेलू हिंसा की परिभाषा को एक बार फिर चुनौती देता है।