

उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन कनविक्शन अभियान को गोरखपुर में बड़ी सफलता मिली है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन कनविक्शन अभियान को गोरखपुर में बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2019 में दर्ज एक हत्या के सनसनीखेज मामले में गोरखपुर की अदालत ने दो दोषियों इमरान कुरैशी और कामरान कुरैशी को आजीवन कारावास और 42,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार यह मामला थाना तिवारीपुर क्षेत्र के तहत दर्ज हुआ था, जिसमें धारा 302, 34 और 506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दोनों अभियुक्तों को मा0 अपर सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं.-04/NDPS एक्ट, गोरखपुर ने दोषी करार देते हुए यह कठोर सजा सुनाई।
इस केस को मजबूत आधार
जानकारी के मुताबिक, इस बड़ी सफलता का श्रेय जाता है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के कुशल निर्देशन, थानाध्यक्ष तिवारीपुर गौरव कुमार वर्मा, उनकी पैरोकार टीम और मॉनिटरिंग सेल को, जिनकी लगातार मेहनत और सशक्त पैरवी ने न्याय सुनिश्चित किया। इसके साथ ही सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार मिश्र की कानूनी सूझबूझ और प्रतिबद्धता ने भी इस केस को मजबूत आधार दिलाया।
बड़ी जीत कानून व्यवस्था में विश्वास को और मजबूती
जानकारी के मुताबिक, यह फैसला न सिर्फ दोषियों को उनके अपराध की सजा देने का उदाहरण है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की पुष्टि भी करता है। "ऑपरेशन कनविक्शन" के अंतर्गत गोरखपुर पुलिस की यह बड़ी जीत कानून व्यवस्था में विश्वास को और मजबूती देती है।
पुलिस का यह साहसिक और परिणामदायी कदम
गोरखपुर पुलिस का यह साहसिक और परिणामदायी कदम, अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है — कानून के हाथ लंबे हैं, और न्याय से कोई नहीं बच सकता। फिलहाल बता दें कि वर्ष 2019 में दर्ज एक हत्या के सनसनीखेज मामले में गोरखपुर की अदालत ने दो दोषियों इमरान कुरैशी और कामरान कुरैशी को आजीवन कारावास और 42,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
India Economy: भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर? नीति आयोग के बयान ने मचाई खलबली