प्रयागराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खुल्दाबाद से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार; हाथ आया खतरनाक…

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया (35) को गिरफ्तार किया। मामला संख्या 64/2025, धारा 109(1) बी0एन0एस0 के तहत दर्ज है। अभियुक्त फतेहपुर का रहने वाला है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 September 2025, 12:00 PM IST
google-preferred

Prayagraj: प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना पुलिस ने स्थानीय पंजीकृत मामले संख्या 64/2025, धारा 109(1) बी0एन0एस0 के तहत वांछित अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया, पुत्र मक्खन लाल चौरसिया, निवासी बल्ली का पूरा खागा, जनपद फतेहपुर का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी

पुलिस ने सुनील कुमार चौरसिया को दिनांक 04.09.2025 को जोगीवीर तिराहा के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारगी के समय अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर संबंधित मामले में अब धारा 118(1) बी0एन0एस0 तथा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।

घटना और कानून के तहत कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया पर पहले से ही वांछित होने के कारण, उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 118(1) बी0एन0एस0 और 4/25 आर्म्स एक्ट का प्रावधान भी लागू किया है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

बरामदगी और पुलिस टीम

इस कार्रवाई में प्रयागराज कमिश्नरेट के खुल्दाबाद थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल अधिकारी हैं:

  • उ0नि0 राम हरीश यादव
  • उ0नि0 सोनू सिंह
  • नीरज यादव

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से बरामद चाकू को सुरक्षा के लिए जब्त किया गया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश में यमुना का रौद्र रूप: बाढ़ से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी तबाही, राहत कार्यों में जुटा प्रशासन

मामले का विवरण

अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया पर केस संख्या 64/2025 दर्ज है। इसके तहत धारा 109(1), 118(1) बी0एन0एस0 और 4/25 आर्म्स एक्ट लागू किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक प्रक्रिया को पूरी तरह से पूरा किया जाएगा और सभी कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

 

 

Location :