UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और मध्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 August 2025, 7:38 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस के बाद अब लोगों को राहत मिलने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव रविवार से देखने को मिलेगा, जब पश्चिमी और पूर्वी यूपी के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है।

राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

किन जिलों में होगी भारी बारिश

रविवार से बारिश का असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा में देखने को मिलेगा। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जैसे जिलों में भी तेज वर्षा के आसार हैं। बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी मानसूनी सक्रियता तेज रहेगी।

Weather Updates (Img: Google)

मौसम अपडेट (Img: Google)

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिण भारत से आए निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने और उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने से प्रदेश में मानसून प्रवाह मजबूत हुआ है। इसका असर आने वाले 2-3 दिनों तक देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

1 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 सितंबर को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस दिन पश्चिमी और मध्यवर्ती जिलों में अत्यधिक वर्षा के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि संबंधित प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। जलजमाव, पेड़ों के गिरने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

लोगों से की गई अपील

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 31 August 2025, 7:38 AM IST