UP Crime: जमीन विवाद को लेकर जमकर हंगामा, हमले में महिला घायल

प्रयागराज के  मेजा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते महिला पर उनके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस तरह की घटनाएं शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं l पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 6 September 2025, 2:12 PM IST
google-preferred

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के  प्रयागराज से हैरान करने वाली  खबर सामने आई है। यूपी में आए दिन जमीन विवाद को लेकर कई तरह की खबर आती रहती है। जहां लोग मरने मारने को तैयार रहते हैं। इसी बीच  प्रयागराज के  मेजा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते पूजा पाल नामक महिला पर उनके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि बंशराज, विजय शंकर, दयाशंकर और कृपाशंकर ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पूजा पाल पर लाठी-डंडों और सरिया से हमला किया, जिससे उनके सिर, पीठ और हाथों में चोट लगी है। आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी गई है।

प्रयागराज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खुल्दाबाद से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार; हाथ आया खतरनाक…

परिवार को जान से मारने की धमकी

जमीन विवाद के आरोपी पूजा पाल की जमीन पर अपने हिस्से से अधिक जगह पर कब्जा करना चाहते थे, जिसका पूजा ने विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने पूजा पाल पर लाठी व डंडों से जोरदार हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। आरोपियों ने पूजा पाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। चौकी प्रभारी मेजा रोड सुधीर कुमार पांडे ने कहा कि शिकायत मिल गई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं

प्रयागराज में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें हिंसक झड़पें और जानलेवा हमले तक होते हैं। हाल ही में, एक वकील पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं। इस तरह की घटनाएं शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।

गोरखपुर के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटों के बीच फंसा रहा परिवार, जानिये पूरा मामला?

 

Location :