BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर को सौंपी कमान

भारतीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-A टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है। यह सीरीज 16 और 23 सितंबर को लखनऊ में खेली जाएगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 September 2025, 4:24 PM IST
google-preferred

Lucknow: भारत की पुरुष सीनियर चयन समिति ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-A टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए आराम दिया गया था, लेकिन अब उन्हें इस सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी का मौका मिल रहा है।

कब से शुरू होगी सीरीज?

इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच चार दिवसीय मैचों की यह सीरीज 16 सितंबर से लखनऊ में शुरू होगी। दूसरा मैच 23 सितंबर से खेला जाएगा। दोनों मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे।

अय्यर की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका

मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी और हर्ष दुबे जैसे खिलाड़ी अपनी स्किल्स दिखाने का मौका पाएंगे। ध्रुव जुरेल को टीम का उप-कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया है।

राहुल और सिराज जुड़ेंगे दूसरे मैच में

खास बात यह है कि भारत के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम से जोड़ा जाएगा। दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए आराम दिया गया था, और यह सीरीज़ उनके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ की तैयारी मानी जा रही है, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी।

वनडे सीरीज भी खेलेगी इंडिया-A

दो चार दिवसीय मैचों के बाद, इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A टीमें कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेलेंगी। ये मैच 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जाएंगे। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को वनडे प्रारूप में साबित करने का बेहतरीन अवसर होगी। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भी इन मुकाबलों में खेल सकते हैं।

मैच का शेड्यूल

भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच 16 सितंबर से लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी 23 सितंबर से उसी जगह लखनऊ में होगा। इसके बाद तीन वनडे मैच कानपुर में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ़ मल्टी-डे मैचों (अनऑफिशियल टेस्ट मैच) के लिए ही टीम का ऐलान किया है।

इंडिया ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

Location :