Women’s ODI WC 2025: उद्घाटन समारोह में पाकिस्तानी टीम नहीं लेगी हिस्सा, भारत न आने की ये है बड़ी वजह

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में होगा, लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला भारत-पाक के बीच जारी खेल नीति के चलते लिया गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 September 2025, 12:07 PM IST
google-preferred

New Delhi: 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें पाकिस्तान की महिला टीम भी शामिल है, जो अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। ऐसे में अब खबर है कि पाकिस्तानी टीम भारत में होने वाले टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगी।

पाकिस्तान नहीं आएगा भारत

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समारोह में जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल भी परफॉर्म करेंगी। हालांकि, पाकिस्तान की महिला टीम इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तानी मीडिया चैनल के हवाले से खबर है कि टीम की कप्तान सना फातिमा सहित पूरी टीम इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखेगी।

भारत-पाक के बीच राजनीतिक खींचतान

पाकिस्तानी टीम के इस फैसले को दोनों देशों के बीच जारी कूटनीतिक तनातनी और खेल नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। खासकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बनी स्थिति इसका मुख्य कारण मानी जा रही है। उस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था और सभी मुकाबले UAE में खेलने की शर्त रखी थी। माना जा रहा है कि उसी नीति के तहत पाकिस्तान की महिला टीम ने उद्घाटन समारोह से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

भारत-पाक मुकाबले पर सभी की निगाहें

5 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। यह मैच सिर्फ अंक तालिका के लिहाज़ से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद खास रहेगा। दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करती है।

पाकिस्तान का पहला मुकाबला कब?

पाकिस्तानी महिला टीम अपना पहला मैच 2 अक्टूबर को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के बाद उनका अगला बड़ा मुकाबला भारत से 5 अक्टूबर को होगा। यह हाई-वोल्टेज मैच भी आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शेड्यूल के अनुसार, यदि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल (29 अक्टूबर) और फाइनल (2 नवंबर) में पहुंचती है, तो वह दोनों मैच कोलंबो में ही खेलेगी।

पाकिस्तानी महिला टीम की स्क्वॉड

महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने मजबूत टीम का ऐलान किया है। सना फातिमा को कप्तान और मुनीबा अली सिद्दीकी को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में आलिया रियाज, डायना बेग, आइमन फातिमा, नशरा संधू, रमीन शमीम, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सय्यादा अरूब शाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। क्वालीफाइंग राउंड में दमदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 September 2025, 12:07 PM IST

Advertisement
Advertisement