

एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुने गए श्रेयस अय्यर अब ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ भारत-A टीम की कप्तानी कर सकते हैं। भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच सीरीज 16 सितंबर से लखनऊ में शुरू होगी।
श्रेयस अय्यर (Img: Internet)
New Delhi: एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने की वजह से बीसीसीआई को फैंस से बहुत खरी-खोटी सुनने मिली थी। जिसके बाद से ही फैंस काफी नराज भी चल रहे थे। हालांकि, अब अय्यर के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द कप्तानी सौंपी जा सकती है।
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रेयस अय्यर को भारत-A टीम की कप्तानी दी जा सकती है। वह ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ टीम इंडिया को संभालते नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें ये जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल श्रेयस अय्यर दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे हैं और अपनी लय में लौटते नजर आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर (Img: Internet)
भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो 16 और 23 सितंबर से लखनऊ में होंगे। पहला और दूसरा टेस्ट मैच इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज कानपुर में खेली जाएगी।
फिलहाल बीसीसीआई ने भारत-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसकी घोषणा 7 से 11 सितंबर के बीच हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल टेस्ट ही नहीं, बल्कि वनडे सीरीज में भी अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि BCCI उन्हें एक भविष्य के लीडर के तौर पर देख रहा है। यह मौका न केवल अय्यर के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें एक स्थायी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सीनियर कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड रोहित से वनडे क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर विचार करने के लिए कह सकता है।
इसी वजह से रोहित इस सीरीज में खुद को साबित करने का आखिरी प्रयास कर सकते हैं। इस सीरीज से न केवल युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, बल्कि यह भारत की कप्तानी को लेकर भविष्य की तस्वीर भी साफ कर सकती है।