

एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने दुबई में पहला नेट सेशन किया, जहां खिलाड़ियों की जर्सी पर किसी भी स्पॉन्सर का लोगो नहीं दिखाई दिया। ड्रीम11 के BCCI से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बिना टाइटल स्पॉन्सर के उतर सकती है।
भारतीय टीम की नई प्रैक्टिस जर्सी (Img: BCCI/X)
Dubai: जब से ऑनलाइन गेमिंग बिल आया है तब से ये चर्चा तेज है हो गई है कि अब BCCI का अगला स्पॉन्सर कौन होने वाला है? क्योंकि इस बिल की वजह से BCCI ने ड्रीम11 से अपना अनुबंध तोड़ दिया है। जिसके बाद से ही बोर्ड एक नए स्पॉन्सर की तलाश में है। हालांकि, अब ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम एशिया कप में बिना टाइटल स्पॉन्सर के ही खेलने वाली है।
दरअसल, टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है। जहां टीम ने जमकर प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आए। जिसमें किसी भी कंपनी का नाम दिखाई नहीं दिया। इससे साफ हो गया है कि आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पास कोई स्पॉन्सर नहीं है।
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है। जहां टीम ने जमकर प्रैक्टिस की है। इस दौरान प्लेयर्स नई जर्सी में नजर आए, जिसमें किसी भी स्पॉन्सर का नाम नजर नहीं आया। जिससे ये साफ हो गया है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर के खेलने… pic.twitter.com/prNzryOJxK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 6, 2025
भारतीय टीम की जर्सी पर अब तक ड्रीम11 का लोगो दिखाई देता था, लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद से यह गायब है। इसकी वजह है 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' का पास होना, जिसने ड्रीम11 जैसे फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इसके चलते ड्रीम11 ने बीसीसीआई के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप डील को खत्म कर दिया। फिलहाल टीम इंडिया के पास कोई टाइटल स्पॉन्सर नहीं है, और यही कारण है कि खिलाड़ियों की जर्सी खाली नजर आई।
नेट सेशन में संजू सैमसन और जीतेश शर्मा के बीच विकेटकीपर की जगह को लेकर प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिली। संजू सैमसन ने उमस भरे मौसम में करीब 30 मिनट तक बल्लेबाज़ी की, जबकि जीतेश शर्मा ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की। दिलचस्प बात यह रही कि सैमसन खुद जीतेश की प्रैक्टिस पर नजर रख रहे थे। इससे साफ है कि दोनों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की ज़बरदस्त होड़ चल रही है।
शुभमन गिल ने नेट में जसप्रीत बुमराह का डटकर सामना किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव, जो हाल ही में हर्निया सर्जरी से उबरकर लौटे हैं, उन्होंने भी गिल के साथ बल्लेबाजी की। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा ने भी नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी की। अभिषेक ने गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस भी की, जिससे टीम में उनकी ऑलराउंडर भूमिका की संभावना मजबूत होती दिख रही है।
📍 Dubai
The preps have begun for #AsiaCup2025 😎#TeamIndia pic.twitter.com/gRVPvnfhtK
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने न सिर्फ गेंदबाज़ी का अभ्यास किया, बल्कि फिटनेस ड्रिल्स पर भी पूरा ध्यान दिया। गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल ने शिवम दुबे के रन-अप और एक्शन पर विशेष ध्यान दिया, जिससे साफ है कि हर खिलाड़ी की तैयारी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
भारत एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। प्लेऑफ मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे, और भारत इस बार खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।