Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए सामने आई बुरी खबर, टूर्नामेंट में पहली बार होगा ऐसा

टीम इंडिया एशिया कप 2025 में बिना जर्सी स्पॉन्सर के खेल सकती है। बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट के पहले प्रायोजक मिलना मुश्किल दिख रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 September 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 अब बस कुछ ही दिन दूर है, लेकिन टीम इंडिया इस बार बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के मैदान में उतर सकती है। ड्रीम11 के स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने नया स्पॉन्सर ढूंढना एक बड़ी चुनौती बन गया है। एशिया कप शुरू होने से पहले नई स्पॉन्सरशिप सुनिश्चित करना लगभग असंभव दिख रहा है, जिससे बोर्ड और टीम दोनों को भारी नुकसान हो सकता है।

स्पॉन्सर की तलाश में BCCI

बीसीसीआई ने 2 सितंबर 2025 से नए लीड स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है। बोर्ड ने उन कंपनियों को आमंत्रित किया है जो टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर बनने में रुचि रखती हैं। इस प्रक्रिया के तहत, स्पॉन्सरशिप के लिए इच्छुक कंपनियों को एस्पिरेशन ऑफ इंटरेस्ट टोकन खरीदना होगा, जिसकी आखिरी तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं, बोली लगाने की अंतिम तिथि 16 सितंबर रखी गई है। चूंकि एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है, इसलिए टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट से पहले नया स्पॉन्सर मिलना लगभग नामुमकिन लग रहा है।

ड्रीम11 के हटने से BCCI को बड़ा झटका

ड्रीम11 की स्पॉन्सरशिप मार्च 2026 तक चलने वाली थी और इसके लिए बीसीसीआई को लगभग 350 करोड़ रुपये मिलने थे। लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद ड्रीम11 ने स्पॉन्सरशिप वापस ले ली। इससे बीसीसीआई को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा और बोर्ड को बिना किसी स्पॉन्सर के बड़े टूर्नामेंट में उतरना पड़ेगा। ड्रीम11 के जाने से स्पॉन्सरशिप के लिए समय भी काफी कम हो गया, जो बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है।

बीसीसीआई (Img- Internet)

कौन नहीं कर सकता स्पॉन्सरशिप?

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शराब, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी, ऑनलाइन गेमिंग और तंबाकू से जुड़े ब्रांड टीम इंडिया के स्पॉन्सर नहीं बन सकते। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इन सेक्टर्स से जुड़े प्रायोजकों को लेकर कई बार आलोचना हुई है, खासकर ड्रीम11 की स्पॉन्सरशिप पर। अब बीसीसीआई बेहतर और जिम्मेदार स्पॉन्सर की तलाश में है, जो टीम की छवि को नुकसान न पहुंचाए।

भविष्य की चुनौतियां और संभावनाएं

टीम इंडिया के लिए नए स्पॉन्सर की खोज एक बड़ी चुनौती है, खासकर तब जब प्रमुख टूर्नामेंट नजदीक हैं। बीसीसीआई को न केवल सही कंपनी चुननी है, बल्कि अपने हितों और टीम की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखना होगा। आने वाले समय में यह देखना होगा कि क्या बोर्ड नए नियमों के तहत एक भरोसेमंद और मजबूत स्पॉन्सर ढूंढ पाता है या टीम को कुछ समय तक बिना स्पॉन्सर के ही खेलना होगा।

 

 

  • Beta

Beta feature

Location :