पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, गंभीर रूप से घायल, पनियरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुआचाप में पुरानी रंजिश को लेकर दिलीप नामक युवक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 September 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

Maharajganj: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुआचाप में मंगलवार की रात एक पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला हुआ। घटना रात लगभग 8 बजे की है जब गांव के ही कुछ लोगों ने दिलीप नामक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।

देर रात रास्ते में रोककर युवक पर हमला

घायल युवक दिलीप पुत्र रामनिवास ने पनियरा थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जब वह घर लौट रहा था, तभी रामकेरे उर्फ अरविंद पुत्र बाबूलाल सिंह, उनके पुत्र अतुल सिंह और अभिषेक सिंह, और चार अज्ञात लोगों ने उसे रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सभी ने मिलकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से उसे बेरहमी से पीटा।

दिलीप का आरोप है कि इस हमले के पीछे अनिरुद्ध निवासी ग्राम जंगल बड़हरा का हाथ है, जिसने हमलावरों को उकसाया। हमलावरों ने दिलीप को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं, विशेष रूप से सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने यह भी बताया कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह और उसका परिवार डरा हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है और ग्रामीणों में रोष है।

थाना पनियरा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Maharajganj News: टीएचआर प्लांट से बाल पोषाहार बेचने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई सच्चाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना भूमि विवाद चल रहा था, जो अब इस हिंसक रूप में सामने आया है। दिलीप का परिवार इस हमले से भयभीत है और प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Maharajganj News: मासूम प्रिंस 72 घंटे बाद भी लापता, जंगल-पोखरे से लेकर खेत-खलिहान तक सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी नामजद आरोपियों की तलाश जारी है, और गांव में अमन-शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Location :