राजा रघुवंशी मर्डर केस: 97 दिन बाद 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, पत्नी सोनम की काली करतूत का हुआ खुलासा

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। पत्नी सोनम, उसके प्रेमी और एक अन्य पर हत्या का आरोप है। केस में जल्द ही पूरक चार्जशीट भी पेश की जाएगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 September 2025, 2:09 PM IST
google-preferred
Indore: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आखिरकार 97 दिनों बाद एक बड़ी प्रगति हुई है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में 6 सितंबर को शिलॉन्ग की कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है।

तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट

इस चार्जशीट में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और एक अन्य व्यक्ति को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इन तीनों पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप है। फिलहाल ये तीनों न्यायिक हिरासत में हैं। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने इंदौर में इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें चार्जशीट दाखिल होने की जानकारी मिल चुकी है और उन्होंने अपने वकील से इस संबंध में बात भी की है।

एक महिला के 16 पति, एक पंजाब और 15 इंग्लैंड में, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी

पूरक चार्जशीट की भी तैयारी

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने जानकारी दी कि तीन अन्य आरोपियों प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इन पर सबूत नष्ट करने और अपराध छुपाने के आरोप हैं। फिलहाल ये तीनों जमानत पर हैं।

कैसे हुआ था हत्या का खुलासा?

राजा रघुवंशी की 11 मई 2025 को सोनम से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। 22 मई को वे सोहरा (चेरापूंजी) की यात्रा पर निकले और एक एक्टिवा स्कूटर किराए पर ली। 24 मई से परिवार का दोनों से संपर्क टूट गया। 27 मई को सर्चिंग ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन भारी बारिश के कारण 29 मई को रोकना पड़ा। इसके बाद 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला। 3 जून को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से की गई थी।

मुस्कान के जेल में 172 दिन: नहीं मिलने आया परिवार, दान के कपड़ों को पहनकर गुजर रही जिंदगी, जानें कैसे है हालात?

सोनम यूपी के ढाबे पर मिली

हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी। पुलिस ने 9 जून को उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार किया। वहीं से केस में कई परतें खुलनी शुरू हुईं। जांच में पता चला कि सोनम और उसका प्रेमी राज पहले से ही इस हत्या की साजिश रच चुके थे। अब तक इस केस में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से 3 को जमानत मिल चुकी है।

Location : 

No related posts found.