

मैनपुरी जिले के जगरूपपुर गांव में कचरा डालने को लेकर हुआ विवाद हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।
कचरा डालने को लेकर हुआ खुनी संघर्ष
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कचरा डालने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। शनिवार सुबह को शहर कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर गांव में यह घटना घटी, जब दो पक्षों के बीच कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे और गोलियां चलने लगीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घायल को इलाज के लिए सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
जगरूपपुर गांव में शनिवार सुबह के समय घर के बाहर कचरा डालने से दूसरे पक्ष ने रोकने पर यह विवाद हो गया। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई। शुरुआत में लाठी-डंडे चले, लेकिन मामला तब और गंभीर हो गया जब एक पक्ष के सदस्य ने गोली चला दी। योगेंद्र ने इसका विरोध किया तो भूदेव और उनके पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे दोनों गुटों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर भूदेव के गुट के लोग फायरिंग करने लगे। जिसके बाद योगेंद्र सिंह (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बवाल में गांव के प्रमोद के पुत्र समेत दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई।
कचरा डालने को लेकर हुआ खुनी संघर्ष
मृतक की पहचान योगेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, घायल की पहचान विनय के रूप में की गई है, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है। योगेंदर की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है और अब पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
मैनपुरी: कचरा डालने को लेकर हुआ खुनी संघर्ष, मारपीट और लाठी डंडो के बाद चली गोली, गोली लगने से 1 की मौत 1 घायल, मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद, घायल को जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई किया गया रेफर, शहर कोतवाली क्षेत्र के जगरूपपुर की घटना@Uppolice @mainpuripolice #Mainpuri pic.twitter.com/uBwNwIHPTc
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 6, 2025
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। मैनपुरी के कोतवाली पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आसपास के इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है।