कौशांबी में प्रधान की दबंगई: बीच चौराहे पर युवकों की डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल, एक गंभीर घायल

कौशांबी जिले में ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों संग युवकों को चौराहे पर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 4 September 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मचा दिया है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर, किशनपुर अंबारी ग्राम पंचायत के प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दो युवकों की बीच सड़क पर डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी।

घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधान खुद डंडा लिए हुए युवकों को पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसपास लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन के पिता को किसी युवक से हल्का धक्का लग गया। इस मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई। प्रधान के पिता ने यह बात अपने बेटे सद्दाम को बताई, जिसके बाद सद्दाम ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और चौराहे पर पहुंचकर युवकों पर टूट पड़ा।

डंडों से हुई इस बेरहमी की पिटाई में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पहले सराय अकिल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

प्रधान का आपराधिक इतिहास

जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन पर पहले से ही गौ-तस्करी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए बदनाम है और आए दिन गुर्गों के साथ मिलकर लोगों को धमकाने या मारपीट करने की घटनाओं को अंजाम देता रहता है।

kaushambi Rape Case: पीड़िता से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद को प्रयागराज में रोका, सर्किट हाउस में धरना

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। सराय अकिल थाना पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। थानाध्यक्ष सराय अकिल का कहना है कि, घटना बेहद गंभीर है, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kaushambi: मंझनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट का आरोपी गोली लगने के बाद दबोचा गया

इलाके में तनाव का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस घटना से फकीराबाद और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर चुने हुए जनप्रतिनिधि ही इस तरह कानून को हाथ में लेंगे तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Location :