Barabanki News: केक काटकर बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस, ऐसे किया गया सम्मानित

बाराबंकी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की तरफ से शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 September 2025, 1:18 AM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी जिले में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की तरफ से शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

गुरूवार को विकास भवन रोड स्थित कोठीडीह में फस्ट बेल कॉन्वेंट स्कूल में उत्साह और उमंग से भरे बच्चों ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने शिक्षकों को बधाइयां दी एवं उपहार भेंट किए। वहीं विद्यालय परिसर में बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस की खुशियां साझा की।

प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी ने शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। वे हमें केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि सही दिशा में सोचने और जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। शिक्षक दीपक के समान होते हैं, जो स्वयं जलकर हमें ज्ञान का प्रकाश देते हैं। इस मौके रंजना, मुस्कान, मोहिनी, सिमरन, अनामिका, दीपांजलि, शिवानी अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Location :