

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पाल समाज की नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है।
पीड़िता से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पाल समाज की नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। कई राजनीतिक दलों के नेताओं के बाद अब भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है। रविवार को वे प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे और सीधे पीड़िता के परिवार से मिलने कौशांबी जाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए चंद्रशेखर को एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस भेज दिया, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सांसद चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि यह रोक लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है और प्रशासन उन्हें जानबूझकर पीड़िता से मिलने नहीं दे रहा है।
आजाद ने साफ कहा कि प्रशासन के पास दो विकल्प हैं—या तो उन्हें सीमित संख्या में पीड़िता के घर जाने दिया जाए, या फिर पीड़िता के परिजनों को सर्किट हाउस लाकर मुलाकात करवाई जाए। उनकी इस मांग पर कोई समझौता नहीं होगा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन चंद्रशेखर अपनी मांगों पर अडिग हैं।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा—"हम पीड़िता के परिवार से मिले बिना नहीं लौटेंगे। हम उनके दर्द को जानना और उनका समाधान करना चाहते हैं। अगर प्रशासन वादा करता है कि हमें परिवार से मिलने दिया जाएगा, तो हम चलने को तैयार हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो यह तानाशाही है।"
पार्टी ने आगे लिखा, "हम डरने वाले नहीं हैं। अगर अन्याय के खिलाफ खड़े होने पर हमें रोका जा रहा है, तो यह लोकतंत्र नहीं तानाशाही है। हम हर गली, हर गांव में संविधान, न्याय और भाईचारे का संदेश लेकर पहुंचेंगे।" चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी या रोकथाम पार्टी की लड़ाई को कमजोर नहीं करेगी, बल्कि उसे और मजबूत बनाएगी—यही संदेश अब पार्टी दे रही है।
Gas Cylinder Leak: गैस सिलेंडर लीक हो जाए तो क्या करें? जानिए जरूरी सावधानियां और बचाव के तरीके