Gas Cylinder Leak: गैस सिलेंडर लीक हो जाए तो क्या करें? जानिए जरूरी सावधानियां और बचाव के तरीके

गैस सिलेंडर लीक होना एक खतरनाक स्थिति हो सकती है। इस स्थिति में घबराने की बजाय सही और सावधानीपूर्वक कदम उठाना जरूरी होता है। इस लेख में जानिए गैस रिसाव के समय उठाए जाने वाले जरूरी कदम और सुरक्षा उपाय।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 June 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

New Delhi: हर घर में खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल आम बात है, लेकिन अगर यही गैस सिलेंडर लीक हो जाए, तो यह एक गंभीर खतरा बन सकता है। गैस रिसाव से आग लगने, विस्फोट और जान-माल के नुकसान की संभावना होती है। ऐसे में सही जानकारी और समय पर की गई सावधानी जान बचा सकती है।

यहां हम बता रहे हैं कि अगर आपके घर में गैस सिलेंडर लीक हो जाए, तो आपको क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सबसे पहले यह करें

गैस रेगुलेटर को तुरंत बंद करें

जैसे ही गैस की गंध आए, सबसे पहले सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करें ताकि गैस का बहाव रुक जाए।

सभी दरवाजे-खिड़कियां खोलें

कमरे को तुरंत हवादार बनाएं ताकि गैस बाहर निकल सके। बंद कमरे में गैस जमा होना सबसे बड़ा खतरा होता है।

लाइट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न चलाएं

स्विच ऑन/ऑफ करने से चिंगारी निकल सकती है, जिससे आग लगने का खतरा होता है।

माचिस या लाइटर का बिल्कुल प्रयोग न करें

गंध महसूस होने पर तुरंत माचिस, अगरबत्ती या किसी भी ज्वलनशील वस्तु को प्रयोग में न लाएं।

मोबाइल फोन से दूरी बनाएं

मोबाइल का इस्तेमाल गैस रिसाव वाले स्थान पर न करें, क्योंकि इससे भी चिंगारी उत्पन्न हो सकती है।

क्या न करें

घबराएं नहीं और न ही घर में दौड़ें।

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ऑन या ऑफ न करें।

गैस सिलेंडर को खुद से मरम्मत करने की कोशिश न करें।

किससे संपर्क करें

गैस एजेंसी की हेल्पलाइन पर तुरंत कॉल करें

भारत गैस: 1800-22-4344

इंडेन गैस: 1800-2333-555

एचपी गैस: 1800-2333-555

फायर ब्रिगेड को सूचना दें (डायल करें 101)

अगर रिसाव ज्यादा है या आग लगने का खतरा है, तो तुरंत फायर ब्रिगेड से संपर्क करें।

पड़ोसियों को सतर्क करें

पड़ोसियों को सतर्क करें ताकि वे भी सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर मदद कर सकें।

सुरक्षा उपाय

  • हर 6 महीने में गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच कराएं।
  • ISI मार्क वाले उपकरणों का ही इस्तेमाल करें।
  • रसोईघर में वेंटिलेशन रखें।
  • गैस डिटेक्टर लगवाना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • खाना पकाने के बाद रेगुलेटर बंद करना आदत बनाएं।

Location : 

Published : 

No related posts found.