Uttarakhand News: नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, रामनगर पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा!

रामनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो महिलाओं को 16 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 September 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर शाम नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो महिलाओं को 16 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारियां मोहान रोड पर चेकिंग के दौरान हुईं, जहां पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया।

गांजे के साथ पकड़ी गईं महिलाएं

गिरफ्तार की गईं महिलाओं की पहचान परमजीत कौर और बबीता शर्मा के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं काशीपुर की रहने वाली हैं और इन पर अवैध गांजे की तस्करी करने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से 16 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह गांजा सड़क के माध्यम से रामनगर से बाहर भेजने की योजना थी।

रामनगर पुलिस का कमाल; लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, दो चोर धर दबोचे

पुलिस की तत्परता और कार्रवाई

रामनगर कोतवाली के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस के लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये महिलाएं अवैध गांजा लेकर मोहान रोड से गुजर रही हैं। हमारी पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।" उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।

नशे के कारोबार पर कड़ी नजर

रामनगर कोतवाली पुलिस ने यह साफ किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशे के कारोबार में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोग इस कड़ी कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और आशा व्यक्त कर रहे हैं कि पुलिस के लगातार प्रयासों से रामनगर में नशे का कारोबार कम होगा।

रामनगर में बड़ा सड़क हादसा: ढिकुली के पास बस पलटी, छह घायल, दो गंभीर

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा किस स्रोत से लाया गया था और इसकी आपूर्ति किस तक की जा रही थी। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की छापेमारी और गिरफ्तारियां नशे के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 5 September 2025, 2:17 PM IST