

ABVP के कार्यकर्ताओं ने विशाल मशाल जुलूस निकाला है। यह मशाल जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर बढ़ोली चौराहे पर आकर समाप्त हुई, इस दौरान बढ़ोली चौराहे पर एबीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया।
ABVP ने निकाला विशाल मशाल जुलूस
Sonbhadra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने विशाल मशाल जुलूस निकाला है। यह मशाल जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर बढ़ोली चौराहे पर आकर समाप्त हुई, इस दौरान बढ़ोली चौराहे पर एबीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया।
कार्यकर्ताओ ने श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जुलुस के दौरान भारी पुलिस बल तैनात दिखी। अखिल भारतीय काशी प्रान्त के प्रदेश मंत्री शशांक मिश्रा ने मशाल जुलूस के दौरान कहा जैसा कि हम सभी के संज्ञान में है कुछ दोषी पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडो द्वारा विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज की गई थी। उसका हमलोग विरोध प्रदर्शन लगातार कर रहे है और जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती हमारा विरोध जारी रहेगा।
रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ में जो विद्यार्थी परिषद के ऊपर निर्दरता पूर्वक लाठी चार्ज और बर्बरतापूर्वक मारा पीटा गया वो अत्यंत ही निंदनीय है। उसके लिए हम लोग लगातार दोषी पुलिसकर्मी और दोषी गुंडों के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और मशाल जुलूस निकाल रहे हैं। शशांक मिश्रा ने की दो टूक बाहरी व्यक्तियों से तात्पर्य जो राष्ट्रद्रोही संगठन है और राष्ट्र विरोधी कार्यों में लिप्त है ऐसे लोगों का हम विरोध कर रहे है।
दरअसल बीते सोमवार को श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी में लॉ की मान्यता को लेकर प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों को पुलिस ने सड़क पर गिरा-गिराकर बर्बरतापूर्ण तरिके से पीटा था। जिसके बाद कई छात्र घायल हुए थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। तभी से ABVP के कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर जबरदस्त रोष है। रोजाना बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। ABVP से जुड़े छात्रों ने बताया कि सरकार ने एक्शन लिया पर ठोस कार्रवाई अभी होनी बाकी है। लाठीचार्ज कराने वाले पर अभी कठोर कार्रवाई नहीं हुई है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह पता लगाना जरूरी है कि किसके निर्देश पर छात्रों पर लाठी चार्ज का आदेश दिया गया था।