

लखनऊ में लाठी चार्ज के विरोध में अब विद्यार्थी सड़क पर उतर खड़े हुए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं। लखनऊ में जो विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज के दौरान पुलिसकर्मी मौजूद थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
Bijnor: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर लखनऊ में लाठी चार्ज के विरोध में अब विद्यार्थी सड़क पर उतर खड़े हुए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं, लखनऊ में जो विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज के दौरान पुलिसकर्मी मौजूद थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए तथा जो जमीन अवैध तरीके से विद्यालय ने कब्जा रखी है, उस पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए ऐसा कहना है।
जनपद बिजनौर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शक्ती चौक से शाम 7:00 बजे मशाल यात्रा निकाली गई। भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों का मामला यह बढ़ता ही नजर आ रहा है और सरकार को समय रहते इसका हल निकालना होगा। अन्यथा यह आंदोलन बढ़ते-बढ़ते अन्य राज्यों में भी मुद्दा ना बन जाए। सूत्रों की माने तो अगर सरकार समय रहते इस मामले का समाधान नहीं कर पाती है, तो आने वाले चुनाव 2027 में इसका खामियाजा भी भरना पड़ सकती है। जिसका बहुत बड़ा असर भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।
फिलहाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है और जगह-जगह लखनऊ पुलिस का पुतला फूका जा रहा है। मशाल यात्रा निकाली जा रही है इसके संदर्भ में ही जनपद बिजनौर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा लखनऊ पुलिस के विरोध में मशाल यात्रा निकाली गई अब देखना यह है उत्तर प्रदेश सरकार इस पूरे मामले को किस तरह से हल कर पाती है।