

गोरखपुर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजघाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त हिमांशु उर्फ शिवांशु वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों की धरपकड़
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते हत्या के मामलों ने आम जनता की नींद उड़ा कर रख दी है। ऐसे में बढ़ते अपराधों को देखते हुए गोरखपुर पुलिस अलर्ट हो चुकी है। गोरखपुर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजघाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त हिमांशु उर्फ शिवांशु वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी ) राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक (नगर) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी (कोतवाली) के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजघाट के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हिमांशु उर्फ शिवांशु वर्मा पुत्र मुराली वर्मा उर्फ मुरारी प्रसाद, निवासी बसन्तपुर तकिया, थाना राजघाट, गोरखपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना राजघाट पर मुकदमा संख्या 103/2024 दर्ज है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराएं—धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 336, 455, 307 तथा 7 सी.एल.ए. एक्ट—लागू हैं।
अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी और विशेष रणनीति के तहत उसे दबोचा गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, उपनिरीक्षक विकास कुमार और कांस्टेबल दिशू राय की अहम भूमिका रही।
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर लूट की वारदात का पर्दाफाश, शाहपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक (नगर) ने टीम की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की और इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम बताया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर और प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
गोरखपुर के बांसगांव में पुलिस की बड़ी कामयाबी, हत्या के प्रयास में चाकूबाज गिरफ्तार; हथियार बरामद