

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना शाहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से पीली धातु की एक अदद चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
गोरखपुर लूट की वारदात का पर्दाफाश
Gorakhpur: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना शाहपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से पीली धातु की एक अदद चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ चौबे व उनकी टीम ने यह कामयाबी पाई।
बताया जाता है कि दिनांक 03 अगस्त 2025 को वादिनी मुकदमा जब रास्ते से गुजर रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर थाना शाहपुर में मुकदमा अपराध संख्या 371/2025 धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। लगातार प्रयासों और सुरागसाजी के बाद पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।
मुसाफिर शाह पुत्र हसनैन शाह निवासी मोहन मुंडेरा थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया, कलीम शेख पुत्र नैमुल्ला शेख निवासी मोहन मुंडेरा थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया दोनों अभियुक्त कुख्यात प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की गई चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस का कहना है कि बरामदगी और अभियुक्तों के इकबाल-ए-जुर्म के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ चौबे, उपनिरीक्षक अंजय सिंह, कांस्टेबल राघवेन्द्र दूबे, पिन्टू कुमार व अभिषेक कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने की जुर्रत न कर सके। गोरखपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़िता को न्याय मिला है बल्कि आम नागरिकों के बीच भी सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। लगातार अपराधियों के खिलाफ हो रही ऐसी सफल कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है।