Crime in Kanpur: बर्रा से अगवा 21 वर्षीय युवक के मामले का हुआ ये खुलासा

कानपुर के बर्रा से सोमवार को अगवा किए गए युवक मामले का खुलाशा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 3:13 PM IST
google-preferred

कानपुर: जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र से  सोमवार को अपहृत 21 वर्षीय युवक के अपहरण की गुत्थी सुलझ गई है। दरअसल 21 वर्षीय आयुष और और उसके साथी को लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयुष और उसके बुआ के लड़के ने नोएडा के सेक्टर 113 में एक कार और 6 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच ने घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को आज बर्रा के दामोदर नगर से गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच द्वारा लड़के को उठाये जाने के बाद परिजनों ने लड़के के अपहरण की घटना को लेकर बर्रा पुलिस को सूचना दी थी।

बता दें कि अजय राजपूत अपनी पत्नी उर्मिला और 21 वर्षीय बेटा आयुष और अपनी 5 साल की एक बेटी के साथ दामोदर नगर स्थित बर्रा में रहते है। अजय राजपूत के मकान की दूसरी मंजिल में उसके भाई राजेश का परिवार रहता है।

घटना को लेकर अजय की पत्नी उर्मिला ने बताया कि रोज की तरह पति अजय राजपूत अपनी नाइट ड्यूटी के लिए गए हुए थे तभी सोमवार सुबह काले रंग की तीन कार से कुछ युवक आए और गेट खटखटाने लगे जैसे ही बेटे आयुष ने गेट खोला तो कार सवार आए सभी युवक आयुष को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। साथ ही घर के बाहर खड़ी एक्स्यूवी कार भी ले गए। गाड़ी की चाभी कहां रखी थी यह भी उनको जानकारी थी।

जानकारी के अनुसार आयुष ने अभी इंटर की परीक्षा दी है। वही आयुष की बुआ का बेटा ऋषभ कॉल सेंटर संचालक है। उसे भी कुछ कार सवार उठा ले गए हैं।

युवक की मां उर्मिला ने बताया की घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की। साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाला।

इस बारे में बर्रा थाना अध्यक्ष नीरज ओझा ने बताया कि अभी तक जांच में जो सामने आया है कि आयुष और ऋषभ को अन्य जिलों की पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी। नोएडा की क्राइम ब्रांच ने दोनों को उनके घर से उठाया था। साथ ही उनके पास से लूट में शामिल कार भी बरामद की गई है।

 

 

Location :