हिंदी
दिसंबर के तीसरे हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल रहने वाली है। चार नई कंपनियां IPO के जरिए निवेशकों से पैसा जुटाएंगी, वहीं 15 कंपनियों की लिस्टिंग से शेयर बाजार में रौनक बढ़ेगी। GMP के आंकड़े कई शेयरों में मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं।
IPO में पैसा लगाने का सुनहरा मौका (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिसंबर महीने का तीसरा हफ्ता काफी अहम और हलचल भरा रहने वाला है। 15 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त रौनक देखने को मिलेगी। इस दौरान चार नई कंपनियां अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए बाजार में उतरेंगी, जबकि कुल 15 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होकर निवेशकों के सामने ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगी। कुल मिलाकर लगभग 830 करोड़ रुपये के नए पब्लिक इश्यू लॉन्च होने वाले हैं।
अगले हफ्ते खुलने वाले IPOs में मेनबोर्ड और SME, दोनों सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों को सबसे पहले मेनबोर्ड सेगमेंट की KSH इंटरनेशनल के आईपीओ में बोली लगाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, जिन कंपनियों की लिस्टिंग का इंतजार किया जा रहा है, उनमें ICICI प्रूडेंशियल AMC, कोरोना रेमेडीज, पार्क मेडि वर्ल्ड, नेफ्रोकेयर और वेकफिट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। SME सेगमेंट में भी KV टॉयज जैसी कंपनियों को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
आईपीओ मार्केट में भी जारी रहेगी तेजी, Meesho, Vidya Wires और Aequs के IPO इस दिन से खुलेंगे
अगले हफ्ते निवेशकों की सबसे ज्यादा नजर ICICI प्रूडेंशियल AMC की लिस्टिंग पर टिकी हुई है। यह IPO 12 दिसंबर को लॉन्च हुआ था और इसका साइज करीब 10,603 करोड़ रुपये का है। पहले ही दिन इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह 50 प्रतिशत से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। बाजार में इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 255 रुपये बताया जा रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 10.39 प्रतिशत ज्यादा है। इससे इसकी लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इस IPO में निवेश के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तय की गई है।
मेनबोर्ड सेगमेंट में कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग को लेकर भी बाजार में काफी चर्चा है। इसका GMP इश्यू प्राइस से करीब 31.07 प्रतिशत ज्यादा बताया जा रहा है, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, नेफ्रोकेयर का GMP लगभग 6.52 प्रतिशत है, जो एक मॉडरेट लिस्टिंग की ओर इशारा करता है।
इसके बाद, होम और स्लीप सॉल्यूशंस से जुड़ी कंपनी वेकफिट है, जिसका GMP केवल 2.05 प्रतिशत के आसपास है, यानी इसकी लिस्टिंग अपेक्षाकृत सीमित रह सकती है। SME सेगमेंट में KV टॉयज का GMP करीब 63.18 प्रतिशत है, जो निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह और मजबूत डेब्यू के संकेत देता है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
अगले हफ्ते खुलने वाले IPOs में सबसे बड़ा नाम KSH इंटरनेशनल का है। यह कंपनी मेनबोर्ड सेगमेंट में मंगलवार, 16 दिसंबर को अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करेगी, जो गुरुवार, 18 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 365 रुपये से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। IPO का कुल साइज लगभग 710 करोड़ रुपये का है।
कंपनी के शेयर BSE और NSE, दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। KSH इंटरनेशनल के इस आईपीओ को नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट मैनेज कर रही है। यह अगले हफ्ते खुलने वाला सबसे बड़ा IPO होगा और माना जा रहा है कि यह प्राइमरी मार्केट के ओवरऑल सेंटिमेंट को मजबूती देगा।
कंपनी ने बताया है कि IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कई अहम उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसमें से लगभग 226 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को चुकाने में करेगी। करीब 87 करोड़ रुपये Supa और Chakan प्लांट्स में नई मशीनरी और आधुनिक तकनीक खरीदने पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, लगभग 8.8 करोड़ रुपये Supa यूनिट में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। शेष रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
Studds Accessories और Orkla India IPO GMP आज, क्या एक्सपर्ट्स का अनुमान सही साबित होगा?
कुल मिलाकर, 15 दिसंबर से शुरू होने वाला हफ्ता IPO निवेशकों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। एक तरफ नए पब्लिक इश्यू निवेश के मौके देंगे, तो दूसरी ओर कई बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। डाइनामाइट न्यूज़ किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता है।