सिकरीगंज क्षेत्र के किन्नू भार गांव में अलाव की आग बनी काल, 65 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत से पसरा मातम

गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किन्नू भार में ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अलाव की आग एक वृद्धा के लिए काल बन गई। इस हृदयविदारक हादसे में 65 वर्षीय देवमती पत्नी  स्व: नागेन्द्र दूबे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।पढिए पूरी खबर

Gorakhpur News:  गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किन्नू भार में ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अलाव की आग एक वृद्धा के लिए काल बन गई। इस हृदयविदारक हादसे में 65 वर्षीय देवमती पत्नी  स्व: नागेन्द्र दूबे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर आंख नम हो गई।

गांव में अफरा-तफरी

मिली जानकारी के अनुसार, देवमती रोज की तरह घर के बाहर अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे अलाव की आग में गिर पड़ीं। देखते ही देखते आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वृद्धा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

इलाज के दौरान  तोड़ा दम

देवमती की हालत गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया और उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस जाने के कारण हालत लगातार बिगड़ती चली गई। आखिरकार शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Maharajganj News: पुलिस ने सैकड़ों मुकदमों से बरामद शराब को किया नष्ट, इस उद्देश्य से हुई कार्रवाई

बताया जाता है कि देवमती की कोई संतान नहीं थी। उनके पति नागेन्द्र दूबे का निधन लगभग दस वर्ष पूर्व हो चुका था। देवमती का मायका डढ़हतथे गांव में ओझा परिवार में बताया जाता है। उनकी सगी बहन का विवाह किन्नू भार गांव में हुआ था। बहन के दोनों पुत्र तारकेश्वर दूबे और अनिल दूबे ही उनका सहारा थे, जिन्होंने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के अनुसार देवमती ने अपनी चल-अचल संपत्ति पहले ही बहन के पुत्रों के नाम कर दी थी।

Gorakhpur News: रिश्तों की मर्यादा तार-तार; भतीजे के प्यार में पागल चाची का थाने में हंगामा

सावधानियों की जरूरत को उजागर

मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। हल्का लेखपाल और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी एकत्र करते नजर आए। वहीं सिकरीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अभी तक थाने में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर ठंड के मौसम में अलाव तापते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जरूरत को उजागर कर दिया है। गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीण दिवंगत वृद्धा को नम आंखों से याद कर रहे हैं।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 13 December 2025, 6:10 PM IST