Maharajganj News: पुलिस ने सैकड़ों मुकदमों से बरामद शराब को किया नष्ट, इस उद्देश्य से हुई कार्रवाई

आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज पुराने मुकदमों से जब्त की गई बड़ी मात्रा में शराब को पुलिस ने विधिवत नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 December 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के कोल्हुई थाने में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज पुराने मुकदमों से जब्त की गई बड़ी मात्रा में शराब को पुलिस ने विधिवत नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर कोल्हुई पुलिस ने 2023-24 में दर्ज मुकदमों की जांच पूरी करने के बाद यह कदम उठाया। कुल 162 मुकदमों से बरामद की गई शराब को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पुराने मामलों को निपटाने और मालखाने को खाली करने के उद्देश्य से की गई।

Maharajganj Smuggling: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करों का नेटवर्क सक्रिय, नौतनवा पुलिस ने 60 बोरी यूरिया के साथ एक गिरफ्तार

2384 लीटर शराब का हुआ विनिष्टीकरण

नष्ट की गई शराब की कुल मात्रा 2384 लीटर थी, जो विभिन्न छापेमारी और गिरफ्तारियों के दौरान जब्त की गई थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया पूरी की गई। सीओ फरेंदा बसंत सिंह की निगरानी में शराब को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया, ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके।

Maharajganj: NHAI पुल के नीचे बढ़ता अतिक्रमण: ट्रकों की अवैध पार्किंग से जाम, स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी

अवैध शराब के खिलाफ सख्ती जारी

यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे, जिससे समाज में नशे की लत और इससे जुड़े अपराधों को रोका जा सके। क्षेत्रवासियों ने भी इस कदम की सराहना की है।कुल मिलाकर, कोल्हुई पुलिस की यह पहल कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुराने मामलों के निपटारे में मील का पत्थर साबित होगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 December 2025, 5:24 PM IST