अलीगढ़ में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, लाश के साथ बिताई रात, जानें पूरा मामला

जिले में दोस्ती और शराब के बीच का पतला धागा साफ तौर पर देखने को मिला। जो कभी भी एक खतरनाक मोड़ ले सकता है, जैसा अलीगढ़ में हुआ। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 July 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

Aligarh News: अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हमदर्द नगर डी की गली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने हाल ही में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। जिसमें एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, फिर उसके शव के साथ रातभर सोता रहा। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस जांच में यह सामने आया कि हत्या की वजह एक शराब पार्टी में हुई कहासुनी थी।

शराब पार्टी में हुआ विवाद

घटना 22 जून की रात की है, जब राजीव नामक युवक अपने दोस्त के साथ शराब पीने के लिए मिला था। शराब पार्टी के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई, और विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को किसी को न बताने की धमकी दी और उसे अपने घर के बेड में छिपा दिया।

हत्यारा रातभर लाश के साथ सोता रहा

अधिकारी के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी युवक रातभर शव के पास बेड पर सोता रहा। इस दौरान उसने किसी को भी हत्या के बारे में नहीं बताया और पूरी रात शव के पास ही पड़ा रहा। अगले दिन उसने अपने पिता को भी इस हत्या के बारे में बताया और दोनों मिलकर शव को बोरे में बांधकर फेंकने की योजना बनाई।

अगली सुबह शव को फेंका

मृतक के शव को बोरे में बंद कर आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर उसे हमदर्द नगर डी की गली में स्थित कोयले वाली गली में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने शव के गायब होने का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया।

राजीव 22 जून से था लापता

मृतक युवक राजीव 22 जून से लापता था, और उसके परिवार ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस पूछताछ में एक दोस्त का नाम सामने आया, जो बाद में हत्यारा निकला।

आरोपी और उसके पिता की गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनिल है और उसके पिता का नाम रामु है। दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Location : 

Published :