Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, मौके पर 3 लोगों की मौत

बिलासपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां हादसे में 3 की मौत हो गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 21 June 2025, 9:16 PM IST
google-preferred

बिलासपुर:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां सड़क दुर्घटना में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत काठाकोनी गांव के पास एक कार सड़क के किनारे बनी बाउंड्री वॉल से टकरा गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों सुरेश वासुदेव (32), पवन रात्रे (40) और विजय राजपूत (28) की मौके पर ही मौत हो गई
वहीं दो अन्य मोनू उर्फ ​​रामलाल यादव (30) और जयंत वैष्णव (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि बिलासपुर के पास काठाकोनी और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले पांच ग्रामीण बोरवेल खनन कार्य के लिए बिलासपुर गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर जब वे कार में सवार होकर बिलासपुर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में करीब ढाई बजे कार अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

मामले की जांच..

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने शवों तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घायलों को बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है। आर्य ने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि कार काफी तेज गति से चल रही थी। उन्होंने बताया कि जब कार दीवार से टकराई तो दीवार टूट गई तथा उसके पांच खंभे जमीन से उखड़ गए। उन्होंने बताया कि कार के दाहिनी ओर के दरवाजे टूटकर दूर जा गिरे तथा कार में सवार लोग बाहर गिर गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

बच्चियों की पोर्नोग्राफी करने वाला मथुरा में अरेस्ट, सीबीआई ने जब्त की ऐसी चीजें, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

 

 

 

Location : 
  • Chhattisgarh

Published : 
  • 21 June 2025, 9:16 PM IST

Advertisement
Advertisement