शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी: सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट शुरुआत के बाद फिसले, देखें टॉप गेनर-लूजर

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को फ्लैट शुरुआत की, लेकिन कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। टाटा स्टील और एसबीआई टॉप गेनर रहे, जबकि पावरग्रिड और टेक महिंद्रा में गिरावट दिखी। जानें आज का पूरा मार्केट अपडेट।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 November 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 25 नवंबर के कारोबारी सत्र की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन ट्रेडिंग शुरू होते ही बाजार कमजोर पड़ गया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों फ्लैट ओपनिंग के बाद लाल निशान पर आ गए और शुरुआती मिनटों में ही गिरावट के साथ ट्रेड करने लगे।

कैसी रही आज की ओपनिंग

मंगलवार को बाजार ने हल्की बढ़त के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की, जहां सेंसेक्स 108.22 अंक चढ़कर 85,008.93 पर और निफ्टी 50, 39 अंकों की बढ़त के साथ 25,998.50 पर खुला। हालांकि यह तेजी ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी। सुबह 9:24 बजे तक सेंसेक्स 51 अंक फिसलकर 84,848 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 10 अंक गिरकर 25,949 पर ट्रेड कर रहा था। कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफावसूली के दबाव को शुरुआती गिरावट की मुख्य वजह माना जा रहा है।

share market down

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

BSE के टॉप गेनर

मंगलवार सुबह जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें टाटा स्टील, एसबीआईएन, इटरनल और बजाज फाइनेंस प्रमुख रहे। इन स्टॉक्स ने शुरुआती घंटों में बाजार को थोड़ी मजबूती दी, हालांकि समग्र माहौल अब भी दबाव में बना हुआ है।

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर नजर, जानें आज शेयर बाजार में कैसा रहा दिनभर का प्रदर्शन?

BSE के टॉप लूजर

सुबह जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक शामिल रहे। खास तौर पर आईटी और ऑटो सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन ने बाजार के समग्र सेंटिमेंट को नकारात्मक बनाए रखा है।

सोमवार को बाजार में आई थी तेज गिरावट

सोमवार, 24 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार पूरे दिन दबाव में रहा और भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 331.21 अंक टूटकर 84,900.71 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 108.65 अंक गिरकर 25,959.50 पर बंद हुआ। उस दिन टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी ऑटो और एफएमसीजी सहित कई सेक्टर इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए थे।

Share Market Today: सोमवार की गिरावट के बाद आज भी बाजार में सपाट शुरुआत, देखें इन शेयरों का हाल

आज के बाजार का रुझान क्या कहता है?

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों की कमजोरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, मुनाफावसूली, साथ ही डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव जैसे कारक भारतीय बाजार पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि आईटी और मेटल सेक्टर के कुछ चुनिंदा शेयर मजबूती दिखा रहे हैं, लेकिन समग्र रूप से बाजार का रुझान अभी भी सतर्क और सावधानी भरा बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षणिक और सूचना के उद्देश्य से दी गई है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 November 2025, 11:35 AM IST