Share Market: दूसरे दिन भी लाल निशान में बाजार, विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंटीमेंट कमजोर

भारतीय शेयर बाजार 28 जुलाई को गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 163 अंक टूटा और निफ्टी भी नीचे लुढ़का। कोटक महिंद्रा बैंक, TCS और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।

Updated : 28 July 2025, 1:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत कमजोर रुझानों के साथ की है। सोमवार को बाजार की ओपनिंग लाल निशान में हुई, जिसमें बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 163.12 अंकों की गिरावट के साथ 81,299.97 पर और एनएसई निफ्टी 24,782.45 अंकों पर खुला। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब बाजार ने कमजोरी दिखाई है।

सेंसेक्स की 30 में से ज्यादातर कंपनियों में गिरावट

सेंसेक्स में शामिल 30 प्रमुख कंपनियों में से अधिकतर शेयरों ने आज नकारात्मक शुरुआत की। सबसे बड़ी गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में देखी गई, जो करीब 7% तक टूट गया। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, भारती एयरटेल, और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गई।

हालांकि कुछ कंपनियों ने शुरुआती बढ़त भी दिखाई। टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, और पावर ग्रिड के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।

विदेशी निवेशकों का दबाव बरकरार

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली भी बाजार पर दबाव बना रही है। शुक्रवार को FIIs ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 1,979.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह भारी बिकवाली सोमवार के सत्र पर भी असर डालती दिखी। कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की सतर्कता ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

Share Market Today

IT स्टॉक्स पर दबाव (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

एशियाई बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन

एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव नोट पर बंद हुए थे, लेकिन उनका असर भारतीय बाजार की शुरुआती ट्रेडिंग पर नजर नहीं आया।

कच्चे तेल में हल्की तेजी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड में 0.29% की तेजी देखी गई और यह 68.64 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि यह बढ़त फिलहाल बाजार पर किसी बड़े दबाव का कारण नहीं बन रही है, लेकिन निवेशकों की नजर कच्चे तेल की कीमतों पर बनी हुई है क्योंकि इससे आयात लागत और महंगाई पर असर पड़ सकता है।

शुक्रवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

गौरतलब है कि 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। उस दिन सेंसेक्स 721.08 अंक (0.88%) टूटकर 81,463.09 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 225.10 अंक (0.90%) गिरकर 24,837 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को एनएसई पर कुल 3,025 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 2,352 शेयर गिरावट में और केवल 588 शेयर तेजी में रहे।

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

लगातार दूसरे दिन की गिरावट निवेशकों के लिए सतर्कता का संकेत है। बाजार पर फिलहाल वैश्विक मंदी की आशंकाएं, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और तकनीकी क्षेत्रों में छंटनी जैसे कारक प्रभाव डाल रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से बचने और दीर्घकालिक रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 July 2025, 1:09 PM IST

Advertisement
Advertisement