Stock Market: गिरते बाजार में भी इन शेयरों में हुआ जबरदस्त मुनाफा, 5 दिन में दिया 70% तक रिटर्न

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट रही, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। क्रेओन फाइनेंशियल समेत 5 शेयरों ने 5 दिन में 70% तक मुनाफा कराया। इनमें ज्यादातर माइक्रो और स्मॉल कैप स्टॉक्स रहे, जिन्होंने गिरते बाजार में भी दम दिखाया।

Updated : 28 July 2025, 7:58 AM IST
google-preferred

New Delhi: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, जहां बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 294.64 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,463.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 131.4 अंक यानी 0.52 प्रतिशत टूटकर 24,837 पर आ गया। जुलाई महीने में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर चौंका दिया।

बीते सप्ताह ऐसे 5 स्टॉक्स रहे, जिन्होंने गिरते बाजार के बीच भी 30 से 70 प्रतिशत तक का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया। आइए जानते हैं इन शानदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों के बारे में विस्तार से-

क्रेओन फाइनेंशियल (Kreon Finnancial)

इस माइक्रो कैप कंपनी के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। बीते हफ्ते इसका शेयर 19.93 रुपये से उछलकर 33.96 रुपये पर बंद हुआ। यानी इसमें कुल 70.40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 33.96 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की मौजूदा मार्केट कैपिटल महज 68.67 करोड़ रुपये है।

हैम्प्स बायो (Hamps Bio)

हैम्प्स बायो का शेयर भी बीते सप्ताह निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। इसका शेयर 40 रुपये से बढ़कर 64.61 रुपये पर पहुंच गया। यानी इसमें 61.53 फीसदी की तेजी आई। शुक्रवार को यह स्टॉक भी 10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। वर्तमान में कंपनी की बाजार पूंजी 28.14 करोड़ रुपये है।

Stock Market High Return Stocks

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

रेस्टाइल सिरेमिक्स (Restile Ceramics)

रेस्टाइल सिरेमिक्स के शेयर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह शेयर 8.67 रुपये से बढ़कर 12.04 रुपये पर पहुंच गया, जिससे 38.87 फीसदी का रिटर्न मिला। हालांकि, शुक्रवार को इसमें हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 5 फीसदी टूटकर 12.04 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी की मार्केट कैप अभी 118.33 करोड़ रुपये है।

सूर्यो फूड्स (Suryo Foods)

सूर्यो फूड्स के शेयर ने भी निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया। सप्ताह की शुरुआत में यह शेयर 16 रुपये पर था और सप्ताह के अंत में यह 21.96 रुपये पर बंद हुआ। यानी 37.25 फीसदी की बढ़त के साथ। शुक्रवार को यह शेयर 4.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इस समय इसकी मार्केट कैपिटल 8.70 करोड़ रुपये है।

वासु भगनानी (Vashu Bhagnani)

इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर ने भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। बीते हफ्ते इसका शेयर 95.51 रुपये से बढ़कर 127.69 रुपये पर पहुंचा। इसमें कुल 33.69 प्रतिशत की तेजी आई। शुक्रवार को यह स्टॉक 5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। कंपनी की बाजार पूंजी 708 करोड़ रुपये है।

जोखिम भी है बड़ा

यह ध्यान देना जरूरी है कि ऊपर दी गई कंपनियों में वासु भगनानी को छोड़कर बाकी सभी माइक्रो कैप कंपनियां हैं। माइक्रो और स्मॉल कैप शेयरों में उतार-चढ़ाव अधिक होता है, जिससे इनमें निवेश का जोखिम भी काफी ज्यादा होता है। ऐसे स्टॉक्स में निवेश से पहले उचित रिसर्च और किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूरी मानी जाती है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। यहां शेयर बाजार से जुड़ी कोई निवेश सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 July 2025, 7:58 AM IST