

गूगल ने अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म को और भी स्मार्ट बनाते हुए अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी आउटफिट को वर्चुअली ट्राय कर सकते हैं और खरीदने से पहले देख सकते हैं कि वो उन पर कैसा लगेगा।
वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर
New Delhi: टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं और अब गूगल ने एक और बड़ी शुरुआत करते हुए अपने यूजर्स को नया अनुभव देने की तैयारी कर ली है। अमेरिका में गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस एक वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी आउटफिट को खरीदने से पहले वर्चुअली पहनकर देख सकते हैं कि वह उन पर कैसा लगेगा।
इस नई सुविधा की घोषणा सबसे पहले गूगल ने मई में आयोजित Google I/O इवेंट के दौरान की थी। अब यह फीचर अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के लिए गूगल सर्च, गूगल शॉपिंग और गूगल इमेजेस के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा गूगल की 'Shopping Graph' टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसमें अरबों की संख्या में फैशन प्रोडक्ट्स लिस्टेड हैं।
कैसे करेगा काम ये फीचर?
यूजर्स को किसी स्टाइल या आउटफिट को सर्च करना होगा और फिर गूगल सर्च या शॉपिंग रिजल्ट्स में 'Try it on' का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही यूजर से उसकी फुल-लेंथ फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा। इसके बाद गूगल का AI मॉडल यह दिखाएगा कि चुना गया कपड़ा उस यूजर पर कैसा दिखेगा। यह सिस्टम इंसानी शरीर की बनावट और कपड़ों की फिटिंग को ध्यान में रखकर इमेज जेनरेट करता है, जिससे रिजल्ट काफी रियलिस्टिक नजर आता है।
यूजर्स पहले ट्राय किए गए लुक्स को सेव कर सकते हैं, दोस्तों से शेयर कर सकते हैं और बार-बार देख सकते हैं। यह फीचर न केवल ऑनलाइन शॉपिंग को आसान बनाएगा, बल्कि उन यूजर्स के लिए खास रहेगा जो फिटिंग या स्टाइल को लेकर असमंजस में रहते हैं।
प्राइस ट्रैकिंग फीचर में भी बदलाव
गूगल ने अपने प्राइस ट्रैकिंग फीचर को भी स्मार्ट बना दिया है। अब यूजर्स किसी खास साइज, कलर और कीमत के लिए भी अलर्ट सेट कर सकते हैं। जैसे ही प्रोडक्ट उस स्पेसिफिक शर्तों पर उपलब्ध होगा, यूजर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इससे ऑनलाइन शॉपिंग करते समय समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
आने वाला है नया AI डिस्कवरी फीचर
गूगल एक नए AI आधारित प्रोडक्ट डिस्कवरी टूल पर भी काम कर रहा है, जो इस साल के अंत तक अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत यूजर्स गूगल के AI मोड में जाकर खास मौकों के लिए आउटफिट सुझाव मांग सकते हैं। AI सिस्टम गूगल की Shopping Graph और विजन मैच तकनीक का इस्तेमाल कर उन आउटफिट्स को सामने लाएगा, जो यूजर के टेस्ट के अनुसार होंगे।
गूगल का यह कदम ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है। AI की मदद से शॉपिंग अब ज्यादा पर्सनल, आसान और इंटरएक्टिव हो गई है।