Weather Update: देश के कई राज्यों में बदला मौसम का मिज़ाज: कहीं उमस तो कहीं झमाझम बारिश, केरल में रेड अलर्ट जारी

भारत के अलग-अलग राज्यों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। उत्तर भारत के कई शहर जहां उमस और गर्मी से बेहाल हैं, वहीं दक्षिण भारत और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 July 2025, 7:22 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की बेरुखी जारी है। रविवार को सबुह जहां कछु हिस्सों में बारिश हुई तो वही कुछ हिस्सों में सबुह से ही उमश थी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजधानी के कुछ क्षेत्रों जैसे रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग में हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी में झमाझम बारिश का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और लखनऊ सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। आईएमडी के अनुसार बांदा, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा झांसी, ललितपुर, महोबा और कन्नौज जैसे जिलों में बिजली गिरने और तेज गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।

बिहार में धूप से बेहाल लोग, बारिश से राहत की उम्मीद

बिहार में भीषण धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। हालांकि मौसम विभाग ने पटना, गया, नवादा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और बक्सर जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। तेज हवाओं के साथ यह बारिश गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकती है।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कुछ हिस्सों में नया मौसमी तंत्र सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 30 जुलाई तक दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि झारखंड के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है।

केरल में तीन जिलों में रेड अलर्ट, मछुआरों को चेतावनी

केरल में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इडुक्की, त्रिशूर और एर्नाकुलम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पथानामथिट्टा, कोट्टायम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) और समुद्र में उथल-पुथल के कारण मछुआरों को 30 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

Location : 

Published :